नर्मदापुरम में खेत से घास लेने गई महिला की हत्या, साड़ी से हाथ - पैर बांधकर कुएं में फेंका

Monday, Sep 30, 2024-10:49 AM (IST)

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सांगाखेड़ा कला में एक महिला की हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया, महिला के हाथ और पैर साड़ी से बंधे हुए थे और उसके साथ मारपीट भी की गई है। घटना रविवार की है महिला अपने खेत में घास लेने के लिए गई थी और वापस घर नहीं आई जब परिजनों उसे खेत में देखने के लिए पहुंचे तो जगह-जगह खून के निशान थे जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी माखननगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सर्च के बाद महिला का शव गहरे कुएं में दिखा जिसे बाहर निकाला गया।

महिला के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे पुलिस के अनुसार शांताबाई घास लेने के लिए गई थी और उसके हाथ पैर बंधे मिले हैं। चोट के निशान भी हैं पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अभी हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि महिला जब खेत पर थी तभी उस पर हमला हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News