रक्षाबंधन पर छतरपुर पुलिस का लोगों को अनोखा गिफ्ट: खोए हुए 29 लाख रुपए कीमत के 151 फोन वापस लौटाए

Tuesday, Aug 29, 2023-07:02 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर पुलिस ने रक्षाबंधन के एक दिन पहले लगभग 29 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल फोन ऐसे लोगों को वापस कराए जिनके फोन किसी कारणवश खो गए थे या चोरी कर लिए गए थे। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में खोए हुए 151 लोगों को यह मोबाइल फोन वितरित किए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह साइबर सेल प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा सहित पुलिस की टीम मौजूद रही।

PunjabKesari

मोबाइल फोन बांटने के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी बताया कि उक्त मोबाईल रक्षाबंधन के एक दिन पहले बहन बेटियों को दिए गए यह महज इत्तेफाक ही है कि इस रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व उनके खोये मोबाइल लौटाये गए। उनका मिलना एक प्रकार से उपहार ही है।

PunjabKesari

फोन मिलने से जहां लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई वहीं आम लोगों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। एक छात्रा द्वारा बताया गया कि उसे मध्य प्रदेश शासन की योजना के तहत मोबाइल दिया गया था जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई का काम करती थी लेकिन गुम हो जाने के कारण उसकी उसकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो गई थी लेकिन अब मोबाइल फ़ोन वापिस मिलने से वह फिर से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेगी।

PunjabKesari

●बलिया एक्सप्रेस लेकर आया मोबाइल लेने लोको पायलेट

इसी प्रकार बीना से आये एक अन्य व्यक्ति संजय साहू द्वारा बताया गया कि वह रेलवे में लोको पायलट के पद पर पदस्थ है। कुछ दिनों पहले वह ट्रेन चलाकर यहां आया था जहां छतरपुर में उसका मोबाइल गुम हो गया था, उसमें उसका महत्वपूर्ण डाटा था। यह इत्तेफाक ही है कि आज वह फिर से मोबाईल लेने बलिया एक्सप्रेस से आया है। उसने मोबाइल मिल जाने पर पुलिस की टीम को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News