छतरपुर के सिक्कों वाले डाक्टर का फिर बड़ा काम! अबकी बार 15 साल की लड़की के गले से निकाला बगैर सर्जरी के 10 रुपये का सिक्का
Wednesday, Oct 08, 2025-04:04 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी को कौन नहीं जानता है, मनोज डॉक्टर सिक्का के नाम से भी जाने जाते है। एक बार फिर मनोज चौधरी चर्चा में है क्योंकि अबकी बार इन्होंने 5 रुपये या एक रुपये का नहीं 10 रुपये का सिक्का बिना ऑपरेशन करके निकाला है। जिला अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन पद पर पदस्थ डॉक्टर मनोज चौधरी ने हाल ही में 15 वर्षीया किशोरी के गले से फंसा हुआ सिक्का निकाला है और अब वह एकदम स्वस्थ है।
बता दें कि गले में फंसे सिक्का निकालने में महारत हासिल प्राप्त जिला चिकित्सालय छतरपुर के जाने माने डॉक्टर मनोज चौधरी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर पदस्थ हैं । मनोज ने 15 वर्षीया किशोरी के गले में फंसे सिक्के को चंद मिनटों में बिना किसी सर्जरी या ऑपरेशन के निकाल दिया है।किशोरी के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है। आपको बता दें कि डॉ चौधरी गले में फंसे सिक्के निकालकर डॉक्टरी पेशे को तो गौरान्वित कर ही रहे हैं, साथ ही मानवता को भी चरितार्थ कर रहे हैं।
डॉ चौधरी गले में फंसा सिक्का निकालने का कोई ज्यादा शुल्क नहीं लेते..या कहें कि दक्षिणा के रूप में वही सिक्का लेते हैं जो वह निकालते हैं। एक अनुमान के मुताबिक वे अभी तक 200 के करीब सिक्के निकाल चुके हैं। जब किसी मासूम के गले में सिक्का फंसा होता है और मासूम की स्थिति गंभीर होती है। जितनी तकलीफ़ पीड़ित को होती है ठीक उतनी ही परेशानी उस माता-पिता की होती है, तो मनोज चौधरी उस कष्ट से निकालते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को छतरपुर के डॉक्टर मनोज चौधरी का खयाल आता है। मनोज चौधरी लगातार ऐसे नेक काम कर रहें और निराश चेहरों पर उजाला ला देते हैं।