छिंदवाड़ा रजिस्ट्री ऑफिस का क्लर्क 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई

Monday, Apr 17, 2023-03:19 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आवेदक की शिकायत पर की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि आवेदन सर्विस प्रोवाइडर इंद्र कुमार साहू ने नवीनीकरण के लिए लाइसेंस दिया था। बाबू देवी प्रसाद ज्ञासवंशी ने लाइसेंस नवीनीकरण करने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी। आवेदक ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने आज पहली किस्त दस हजार रुपये देते बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News