इतनी बड़ी पोस्ट लेकिन फिर भी गिर गया ईमान, कृषि विभाग का ‘डिप्टी डायरेक्टर’ 40 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट,
Monday, Dec 08, 2025-11:24 PM (IST)
(नर्मदापुरम): आए दिन के साथ मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं, किसी न किसी विभाग में कर्मचारी और अधिकारी घूस लेते पकड़े जा रहे हैं। ताजे मामले में अब नर्मदापुरम में कृषि विभाग के उपसंचालक को लोकायुक्त ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
उप संचालक जयराम हेड़ाऊ ने 1 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी
नर्मदापुरम में कृषि विभाग के उप संचालक को जैसे ही लोकायुक्त ने रिश्वत लेते धरा हड़कंप मच गया । दरअसल आवेदक लाइसेंस की बहाली के लिए उप संचालक जयराम हेड़ाऊ ने 1 लाख रुपयों की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से की थी।
लाइसेंस को फिर से बहाल करने के नाम पर पैसा मांगा
जानकारी के मुताबिक आवेदक राजनारायण गुप्ता जो बाबई रोड कैंपियन स्कूल के रहने वाले हैं ने इस मामले की शिकायत की थी। राजनारायण ने कहा कि वो अपने भाई की खाद बीज की दुकान का काम देखते हैं, इस दौरान उनकी दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बस वीडियो के आधार पर जयराम हेड़ाऊ ने उनकी दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। राजनारायण गुप्ता और उनके भाई वीरेंद्र गुप्ता की विनायक खाद-बीज भंडार नाम से दुकान है। इसी लाइसेंस को फिर से बहाल करने की एवज में जयराम हेड़ाऊ 1 लाख रुपयों की मांग कर रहा था।
मामले की शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से की। जिसके बाद जाल बिछाते हुए आरोपी उप संचालक जयराम हेडाऊ को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरा गया। लिहाजा उप संचालक को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई जारी है।

