आचार संहिता: पार्टी का झंडा व हूटर लगाकर नामांकन भरने पहुंचे BJP सांसद की गाड़ी हुई जब्त

4/9/2019 3:59:01 PM

भोपाल: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है और चुनाव से पहले लगातारउल्लंघन के कई मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला सीधी से सामने आया है यहां उम्मीदवार के नामांकन के दौरान भाजपा सांसद गाड़ी में हूटर, पार्टी का झंडा, स्टीकर लगा कर पहुंचे। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी अपने कब्जे में ले ली और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। 

PunjabKesari

दरअसल, सीधी-सिंगरौली से वर्तमान सांसद और उम्मीदवार रीति पाठक ने सोमवार को अपना नामांकन भरा। उनके साथ यूपी के राज्यसभा सांसद रामसकल वैश्य, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल और कई भाजपा नेता भी पहुंचे। इस दौरान जहां केदारनाथ शुक्ल की तबियत बिगड़ गई वही यूपी सांसद वैश्य की गाड़ी में हूटर, पार्टी का झंडा, स्टीकर लगने के कारण आचार संहिता का मामला दर्ज हो गया। पुलिस ने मौके पर ही उनकी गाड़ी जब्त कर ली और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि इस दौरान केदारनाथ शुक्ल की तबियत भी बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी तबीयत में सुधार की बात कही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News