कमिश्नर का बेतुका फरमान, स्कूलों में टॉयलेट की सफाई करेंगे छात्र

8/2/2019 4:52:01 PM

जबलपुर: जबलपुर संभागायुक्त का एक अजीबोगरीब फरमान के बाद प्रशासन में तहलका मच गया। इसमें कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूलों के टॉयलेट साफ कराएं जाए। उनका कहना है कि छात्र स्कूल में सिर्फ पढ़ाई करने नहीं आते बल्कि स्कलों की साफ सफाई की जिम्मेंदारी भी उनकी होती है।

PunjabKesari

दरअसल, कमिश्नर राजेश बहुगुणा गुरुवार को डिंडौरी के दौरे पर थे। यहां उन्होंने शिक्षकों के साथ एक बैठक के दौरान यह अजीबोगरीब फरमान दिया। हालांकि कमिश्नर जबरदस्ती ये कार्य करने को नहीं कह रहे। लेकिन उनके इस बयान के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने मीटिंग के दौरान स्कूलों के शौचालय की साफ़ सफाई को लेकर शिक्षा विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि बालाघाट जिले के तीन सरकारी स्कूलों में शिक्षक और छात्र मिलकर शौचालय की नियमित सफाई करते हैं जिससे प्रेरित होकर कमिश्नर संभाग के सभी सरकारी स्कूलों में इस प्रयोग को लागू करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News