कर्ज़ के बोझ तले दबा किसान… खेत की मेढ़ पर पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी, गांव में मातम
Sunday, Nov 23, 2025-05:46 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): जिले के ग्राम हापला में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान अखिलेश सोलंकी ने खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि अखिलेश बढ़ते कर्ज़ से बेहद परेशान था। वहीं प्रशासन ने बताया कि प्राथमिक जांच में उस पर करीब 3 लाख रुपये का कर्ज़ होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, कर्ज की वसूली को लेकर उस पर किसी तरह का दबाव या नोटिस नहीं दिया गया था। शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह की वजह भी सामने आ रही है।
पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजनों ने बताया कि अखिलेश पिछले दो-तीन साल से बढ़ते कर्ज़ और लगातार खराब हो रही फसलों से तनाव में था। सोसायटी और बैंक मिलाकर लगभग 3 लाख रुपये का कर्ज था, इसके अलावा साहूकारों का भी अलग से उधार था। इस बार सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई थी। मक्का और अरवी के दाम न मिलने से आर्थिक संकट और बढ़ गया। परिवार के पास कुल 8 एकड़ जमीन है, जिसमें दोनों भाइयों को 4-4 एकड़ जमीन मिली है। लेकिन लगातार नुकसान के कारण अखिलेश आर्थिक तंगी से बाहर नहीं निकल पा रहा था।

मृतक के भाई ने भी पुष्टि की कि अखिलेश कर्ज़ और फसल खराब होने से बेहद परेशान था। वहीं ग्राम सरपंच ने बताया कि गांव के कई किसान इस बार फसलों के गिरते दाम और खराब उत्पादन से जूझ रहे हैं।

