पूनम पांडे के किरदार को लेकर कंप्यूटर बाबा ने जताई नाराजगी, रामलीला अध्यक्ष को दी यह सलाह

Monday, Sep 22, 2025-02:01 PM (IST)

भोपाल : अपनी बोल्ड छवि को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे इन दिनों दिल्ली के लवकुछ रामलीला को लेकर सुर्खियों में है। पूनम पांडे को इस रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाना है। लेकिन इससे पहले ही इस किरदार को लेकर वो विवादों से घिर गई है। संत समाज समेत कई अन्य लोग पूनम पांडे के विरोध में उतर आए हैं। इसी कड़ी में इन दिनों गौमाता को लेकर यात्रा निकाल रहे कंप्यूटर बाबा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा है कि पूनम पांडे को मंदोदरी नहीं, बल्कि 'सूर्पनखा' बनाना चाहिए।

दरअसल 22 सितंबर से शुरू होने जा रही लव कुश रामलीला में पूनम पांडे मंदोदरी का रोल निभाएंगी। इसे लेकर जब मीडिया ने कंप्यूटर बाबा से सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूनम पांडे को मंदोदरी नहीं बल्कि सूर्पनखा का पत्र निभाना चाहिए। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि रामलीला के अध्यक्ष को इतना समय हो गया रामलीला करते-करते, लेकिन उन्हें बुद्धि नहीं आई कि आपको किसको क्या पात्र देना चाहिए? 

कंप्यूटर बाबा ने कहा, रामलीला के अध्यक्ष से में अनुरोध करूंगा कि जो जैसा है उसको वैसा ही पात्र बनाया जाए। सूर्पनखा ब्राह्मण थी, रावण की बहन थी और मंदोदरी की ननद थी, इसलिए पूनम पांडे को मंदोदरी का नहीं, बल्कि सूर्पनखा का पात्र देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News