हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष के बयान पर अल्पसंख्यक वर्ग में भारी उबाल! केस दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अड़े

Tuesday, Sep 16, 2025-03:25 PM (IST)

(MP DESK): भोपाल में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष के बयान पर अल्पसंख्यक वर्ग में काफी उबाल देखा जा रहा है। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के बयानों पर हंगामा मचा हुआ है ।अल्पसंख्यक वर्ग ने उनके बयानों को उकसाने वाले बताते  हुए केस दर्ज करने की मांग की है।

बडी संख्या में लोग कार्रवाई के लिए  पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे है । स्थिति को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। प्रदर्शनकारी कमिश्नर से मुलाकात करने के लिए अड़े हैं जबकि पुलिस ने उन्हें रोका हुआ है। प्रदर्शनकारी हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष तिवारी पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं।

तिवारी के शब्द गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ

भारी संख्या में लोग इकट्‌ठा होकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंच चुके हैं । वरिष्ठ वकील सैयद साजिद अली ने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के शब्दों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने तिवारी के बयान को भोपाल की गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ बताते हुए लोगों से लामबंद होने की अपील की थी। लिहाजा पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात है और केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News