Code of Conduct: कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया, मंत्री बघेल सहित आठ पर मामला दर्ज

Sunday, May 19, 2019-01:15 PM (IST)

आलीराजपुर: शनिवार को बीजेपी की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया सहित आठ लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में नामजद एफआईआर करवाई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार समाप्त होने के बावजूद शनिवार दोपहर भूरिया सहित 30-40 लोगों ने नगर के कुछ हिस्सों में घर घर जनसंपर्क किया। जिसकी शिकायत सहायक संचालक पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवयानी बामनिया और तहसीलदार संतुष्टि पाल ने आवेदन देकर पुलिस को की।
 

PunjabKesari

धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघन के चलते कांतिलाल भूरिया, मंत्री बघेल, विधायक मुकेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफएसटी टीम ने जनसंपर्क का वीडियो भी बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News