सिंधिया की हार के बाद कांग्रेस में मची खलबली, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Friday, May 24, 2019-05:10 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अशोकनगर जिले में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

PunjabKesari


जानकारी के मुताबिक, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने महासचिव सिंधिया को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभाओं चंदेरी, अशोकनगर एवं मुंगावली विधानसभा में हुई कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली है। कांग्रेस को इन तीनों विधानसभा में 49 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News