कांग्रेस विधायक ने की विवादित फिल्म Article-15 को Tax Free करने की मांग

Friday, Jul 05, 2019-11:42 AM (IST)

भोपाल: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। पूरे देश में इस फिल्म का जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। MP में ब्राम्हण समाज इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहा है और प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। इसी बीच कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता हीरालाल अलावा ने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर देने की मांग की है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Bhopal, Jays, Congress, heeralal Alawa, Article 15, Tax Free

हीरालाल अलावा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। वे इस मांग को लेकर सरकार को पत्र भी लिखेंगें। आपको बता दें कि इससे पहले भी ब्राम्हण समाज इस फिल्म के लिए काफी विरोध कर चुका है ब्राम्हण समाज का आरोप है कि इस फिल्म में ब्राम्हण समाज की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। इसी बीच आए कांग्रेस नेता के बयान ने सियासत में फिर से गर्मी पैदा कर दी है। बता दें कि हीरालाल अलावा जयस पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News