कांग्रेस विधायक ने पुलिस को बताया दलाल! ASI से बोले- मैं मंत्री होता तो 5 बार सस्पेंड कर देता

9/14/2021 5:26:50 PM

राजग़ढ: राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह व एएसआई रामधीन सिंह कीर के बीच बहज बाजी का वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस विधायक एसएसआई को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इस दौरान इलाके के मौजूदा हालातों से रूबरू कराते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि क्षेत्र में चोरों का बोलबाला है। यहां तक कि ठेला पलटाकर सेब फल तक चोरी हो रहे हैं। एसएसआई को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा था और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे टैंट लगाकर सत्याग्रह करेंगे। वहीं एएसाई पर दलाली का आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दिया कि 21 तारीख तक चोरी के प्रकरणों में जो आवेदन दिए हैं उनपर कार्रवाई नहीं हुई और खिलचीपुर थाने के स्टॉफ को सस्पेंड नहीं किया तो वे सत्याग्रह करेंगे। साथ ही उनके खिलाफ भी दलाली के प्रूफ लाएंगे।

PunjabKesari

वहीं एएसआई रामधीन कीर ने पूर्व मंत्री से कहा कि देखिए साहब! थाना, थानेदार से चलता है और हम सेवक हैं...। इसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि इसका मतलब थानेदार चोरी करवा रहा है। एएसआई ने कहा अधिकारी बोलेंगे, तब ही हम एफआइआर करेंगे। इसके बाद पूर्व मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि यह भी जोरदार है मतलब आप जनता की नहीं सुनेंगे। मतलब कोई महिला बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने आएगी तब भी आप अधिकारी से पूछेंगे। कीर साहब! पूरे खिलचीपुर का आपने तमाशा बनाकर रखा है। अरे थाने में पदस्थ हो कि नहीं आप। किसकी जवाबदारी है पूरी। वहीं विधायक ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे जवाब दे रहे हो। अभी मैं मिनिस्टर होता तो पांच बार सस्पेंड कर चुका होता ऐसे जवाब के लिए। यह समझो कि आज है आज के बाद कल भी आएगा। 

PunjabKesari

बात यही नहीं थमी मामला और भड़क गया जब थाने के टीआई गोपाल निंगवाल से कहा कि थाने में पुलिसकर्मी भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा फरियादी से कह रहा है कि लगता है आपके यहां ज्यादा माल है, इसलिए दूसरी बार चोरी हुई है। विधायक ने टीआई गोपाल निंगवाल से कहा कि टीआई साहब! माल ज्यादा है मतलब...। यह पुलिस कहेगी कि माल ज्यादा है। आधे से ज्यादा आपके गश्ती शराब के नशे में रहते हैं। 50 प्रतिशत गश्ती जो हैं आपके वह शराब के नशे में रहते हैं। किसी दिन घेरकर रात को उनका मेडिकल करा दूंगा। मतलब यह पुलिस करा रही है। नजर लोगों के माल पर मत रखो, नजर लोगों की सुरक्षा पर रखो साहब।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News