बीजेपी नेता को पोस्ट कॉपी कर फंस गए कांग्रेस सांसद नकुलनाथ, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

Tuesday, Aug 25, 2020-11:16 AM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कमलनाथ इस समय अपनी ही पोस्ट को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में अखिल अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी जी का निधन हो जाने के चलते सांसद नकुलनाथ ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की। लेकिन नकुलनाथ ने जो शब्द लिखे वो पूरे के पूरे छिंदवाड़ा के बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू के थे। जिसे बाद में खुद विवेक साहू ने नकुलनाथ के पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा कि 'माननीय सांसद जी शोक व्यक्त करने के लिये आपने मेरे शब्दों का उपयोग किया......धन्यवाद'

PunjabKesari, madhya pradesh, chindwara, nakul nath, kamal nath, Copy post, bjp

दरअसल गोंडवाना पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन बट्टी के निधन होने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू उनके घर गए आए श्रद्धांजलि व्यक्त की। साथ ही अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि 'अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी जी के निधन के बाद आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पहुंचा। बट्टी जी की बेटियों से मुलाक़ात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हे'। 

PunjabKesari, madhya pradesh, chindwara, nakul nath, kamal nath, Copy post, bjp

विवेक साहू के बाद सांसद नकुलनाथ भी मनमोहन बट्टी के घर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने विवेक साहू के पोस्ट को पूरी तरह से कॉपी कर अपने फेसबुक से शेयर कर दिया। जिसके बाद बीजेपी नेता विवेक साहू ने उनकी ही पोस्ट का स्क्रीन शॉट अपने फेसबुक से शेयर किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News