कांग्रेस के प्रत्याशियों में छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, गुना से ज्योतिरादिय के नाम पर मुहर

Tuesday, Apr 02, 2019-05:55 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एमपी  में 26 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। प्रदेश के कांग्रेस राज्य प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि, 'केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं। कुछ सीटों पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष को करना है। गुना से ज्योतिरादित्य, खंडवा से अरुण यादव, चुनाव मैदान में है।' उन्होंने बतयाा कि 'सिंधिया की पत्नी चुनाव नहीं लड़ रही हैं, जबकि छिंदवाड़ा से सीएम के पुत्र नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगें। अजय सिंह, विवेक तन्खा के बारे फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है।' 

PunjabKesari


मध्य प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ सीईसी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए हुए हैं।  उन्होंने यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है। सीइसी की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्य के पभारी दीपक बाबरिया, अहमद पटेल, एके एंटोनी भी शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News