कफ सिरप को लेकर कांग्रेस का जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
Thursday, Oct 16, 2025-02:46 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है जिस पर पूरे देश में चर्चा और सियासत हुई है। कफ सिरप को लेकर कांग्रेस ने भोपाल जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफा की मांग की। भोपाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना का कहना है कि कफ सिरप से 26 बच्चों की मौत हो चुकी लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है ना इस पर कोई जांच बैठाई है।

वहीं भोपाल के सीएमएचओ मनीष शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने कफ सिरप को लेकर ज्ञापन दिया है। उसकी जांच की जाएगी। भोपाल के जिला अस्पतालों को लेकर कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग के निर्देश हुए हैं। 2 से 5 साल तक के बच्चों को कफ सिरप नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप से किडनी फेलियर के मामलों में अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। चौरई विकासखंड के ग्राम ककई बोहना खैरी की निवासी 3 वर्षीय अंबिका विश्वकर्मा की नागपुर के न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में मंगलवार रात को मौत हो गई।

