इंदौर में फूटा कांग्रेसियो का गुस्सा! बोले- BJP MLA के बेटे एकलव्य बिगाड़ रहे शहर की फिजा! मामला दर्ज करो, जोरदार हल्ला बोल

Monday, Sep 15, 2025-06:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बररानी): इंदौर में कांग्रेस ने भाजपा विधायक मालिनी गोड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन गौड़ के उस बयान के विरोध में दिया गया है, जिसमें उन्होंने सीतलामाता बाजार के व्यापारियों से उन मुस्लिम कर्मचारियों को काम पर न रखने का आग्रह किया था, जो जिहादी मानसिकता रखते है।

गौड़ का  बयान गंगा-जमुना तहज़ीब और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास

PunjabKesari

कांग्रेस ने आरोप लगा है कि गौड़ का यह बयान इंदौर की गंगा-जमुना तहज़ीब और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौड़ वोट बैंक की राजनीति के लिए शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि एकलव्य सिंह गौड़ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए, उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

गौड़ के बयान को कांग्रेस ने लोकतंत्र के लिए खतरा बताया

PunjabKesari

इस हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चिंटू चौकसे, अध्यक्ष शहर कांग्रेस, और नेता प्रतिपक्ष नगर निगम इंदौर ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि  हमारा संविधान सभी को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का अधिकार देता है। कौन किसे नौकरी पर रखेगा, यह तय करना किसी का अधिकार नहीं है। यह मालिक का अधिकार है। उन्होंने गौड़ के बयान को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और कहा कि अगर कोई एक व्यक्ति गलती करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, न कि पूरे समुदाय को कटघरे में खड़ा कर दिया जाए। कांग्रेस ने ज्ञापन में विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News