महू में भागीरथपुरा जैसी घटना, दूषित पानी से बच्चे बीमार, सूचना मिलते ही कलेक्टर अस्पताल पहुंचे

Friday, Jan 23, 2026-01:08 PM (IST)

इंदौर/महू: (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब महू में दूषित पानी के कारण कई लोग बीमार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार भागीरथपुरा जैसी ही स्थिति महू के पत्ती बाजार और चंदर मार्ग में देखने को मिली। इस मामले में 6 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा और स्थानीय विधायक उषा ठाकुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों की स्थिति की जानकारी ली और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए।

डॉक्टरों के अनुसार बच्चों में पीलिया के लक्षण पाए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि बच्चों का इलाज जारी है और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। प्रशासन ने पूरे इलाके का सर्वे किया और पानी की लाइन की जांच करवा रही है, ताकि गड़बड़ी मिलने पर उसे तुरंत दुरुस्त किया जा सके।

PunjabKesariकलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा, प्रशासन की टीम महू में डेरा जमाए हुए है ताकि मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके और पूरे मामले पर नजर रखी जा सके।

मुख्य बातें:

महू में दूषित पानी से कई लोग बीमार, 6 बच्चे गंभीर

बच्चों में पीलिया की पुष्टि

कलेक्टर और विधायक ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया पानी की जांच और इलाके का सर्वे चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News