गुना में जमकर बवाल, मस्जिद के पास हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, पुलिस बल तैनात

Sunday, Apr 13, 2025-01:10 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जन्मोत्सव का जुलूस निकालने के दौरान तनाव हो गया। जुलूस निकालने वाले पक्ष का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के धर्म स्थल के सामने पथराव किया गया। घटना के तुरंत बाद कर्नलगंज इलाके में तनाव फैल गया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी संजीव कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

PunjabKesariइसके बाद हिंदू संगठन शहर कोतवाली पहुंच गए और एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। वहीं गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर में किसी भी स्थिति में तनाव नहीं फैलने दिया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मामूली रूप से पथराव हुआ है और कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesariकलेक्टर किशोर कुमार का न्यायालय और एसपी संजीव कुमार हनुमान चौराहा पर पहुंच गए थे यहां से वह कर्नलगंज इलाके में पहुंचे और स्थिति को देखने के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और 15 - 20 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News