साल के आखिरी दिन इंदौर में फूटा कोरोना बम, 62 पॉजिटिव केस आए सामने, तीसरी लहर की संभावना तेज

1/1/2022 12:00:27 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): साल के आखरी दिन इंदौर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। शहर में एक साथ 62 नए मरीज सामने आए है। इंदौर के साथ साथ पूरे मध्य प्रदेश में रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल में 27 केस मिले हैं। रतलाम में भी दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। उज्जैन में 6 नए केस आए हैं। छिंदवाड़ा में भी 69 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्वालियर में 3 केस आए हैं। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में कोरोना की रिएंट्री हो चुकी है।

एक बार फिर कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा इंदौर
पहली और दूसरी लहर की तरह इंदौर में तीसरी लहर आने की संभावना तेज हो गई है और शहर एक बार फिर हॉटस्पॉट बन चुका है। शुक्रवार को 62 नए मरीज सामने आए। इसके साथ शहर में कुल मरीजों की संख्या अब 153791 हो गई है, वही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 9 हो गई है। जिले में एक्टिव मरीज अब 283 हो गए हैं। अब तक 152113 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News