इंदौर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, ICU में फुल हुए बैड, 800 के करीब पहुंच आंकड़ा

4/5/2021 2:55:28 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आर्थिक राजधानी इंदौर में भी हालात अब चिंताजनक बन रहे हैं। रविवार को रिकॉर्ड इस्तर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 800 के करीब पहुंच गई है।

PunjabKesari

4 अप्रैल 2021 इंदौर का कोरोना बुलेटिन अनुसार, जांच के लिए कुल 950669 सैंपल लिए गए। इनमें पॉजिटिव 788 और  4793 नेगेटिव रिपोर्ट आई। वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या भी 974 हो गई।  आपको बता दें कि शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में बेड तेजी से भर रहे हैं, वहीं ICU बेडों की समस्या में भी तेजी आने लगी है। 69 निजी और 4 सरकारी अस्पतालों में कुल 1006 ICU बेड हैं। इनमें से 773 यानी 77.3% बेड फुल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News