children corona vaccination: ग्वालियर में 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, यहां जाने शहर में कितने में सेंटर्स

3/23/2022 4:01:22 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में आज से 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सिनेशन (Vaccination for 12 to 14 year olds) का काम शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर में 158 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिस पर लगभग 81,000 बच्चों को वैक्सिनेट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में ग्वालियर को अभी 50 हजार डोज प्राप्त हुए हैं।

पर्याप्त है वैक्सीन के इंतजाम 

वहीं ग्वालियर के प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी का कहना है कि बच्चों को बेहतर माहौल में वैक्सीन लगे इसके पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि जब भी वह बच्चों को वैक्सीन लगवाने लाए तो उन्हें कुछ खिला पिला कर लाए और बच्चों से कहा है कि वह घबराए नहीं। वहीं वैक्सीन लगवाने पहुंचे बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। अब बाकी लोग भी अपना वैक्सिनेशन अवश्य पूरा करें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News