वेलेंटाइन पर भारी रहा कोरोना, यूथ में नहीं दिखा क्रेज, बेरौनक रहे इंदौर के बाजार

2/14/2021 3:51:56 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर शहर में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को लेकर इस वर्ष प्रेमी युगल में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। हर वर्ष बड़ी संख्या में नवयुवक एक दूसरों को फूलों और अन्य माध्यमों से अपने प्रेम का इजहार करते हैं। परंतु इस बार इस प्रेम पर्व कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

शहर में फूलों और गिफ्ट की दुकान पर इस बार विशेष तैयारियां की गई है। दुकानदारों का कहना है कि वैलेंटाइन डे को लेकर इस बार विशेष तैयारियां की गई है परंतु हर वर्ष की तरह इस बार फूलों और गिफ्ट की दुकान पर वैसा माहौल देखने को नहीं मिल रहा है।

PunjabKesari

इस बार लोग एक दूसरे से मिलने पर परहेज कर रहे हैं। ऐसे में गिफ्ट और फूलों की बिक्री पर इसका खासा असर देखने को मिला है। सत्ता पर मनाए जाने वाले इस वैलेंटाइन डे सप्ताह में हर साल टेडी बियर और चॉकलेट की खासी बिक्री देखने को मिलती है परंतु बीते दिनों चॉकलेट और टेडी बेयर की भी सीमित तौर पर शहर में बिक्री सामने आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News