ऊर्जा मंत्री ने शिवराज को लिया आड़े हाथ कहा-मामाजी, MP तो आपने पहले ही गंजा कर दिया

Thursday, Aug 22, 2019-12:32 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बत्ती गुल होने के मामले पर सियासत गरमा गई है। एक तरफ शिवराज सिंह ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था। वहीं दूसरी तरफ अब उर्जा मंत्री ने शिवराज सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तंज कसा है।

ऊर्जा मंत्री ने लिखा कि मामाजी, सर मुंडवाने की तो ज़रूरत ही नहीं पड़ी, गंजा तो आपने पहले ही कर दिया- मुझें भी और प्रदेश को भी! मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियां पिछले 15 साल में 47००० करोड़ के घाटे में जा रही है।

बता दें कि, उर्जा मंत्री मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया के साथ चर्चा कर थे। बत्ती गुल हो जाने के चलते मोबाइल टॉर्च की रोशनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को जारी रखना पड़ा था । जिस पर शिवराज सिंह ने चुटकी लेते हुए ट्वीट कर कहा था कि ये है मध्यप्रदेश का हाल और ये है ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस...। वो कह रहे थे कि प्रदेश में बिजली कटौती और ट्रिप फाल्ट बंद हो गया है। बस...तभी बत्ती गुल। शायद इसी को कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़ना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News