नकली SDM चढ़ा पुलिस के हत्थे, फर्जी साइन और सील लगाकर कमा रहा था मोटा मुनाफा(Video)

8/8/2020 5:17:42 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में राजेंद्र नगर पुलिस ने शहर में बोरिंग की अनुमति के नाम पर एसडीएम अधिकारी के फर्जी साइन और सील लगाकर अनुमति देने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक युवक अंकित तिवारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने नकली सील और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसमें एक निगम कर्मी की भूमिका की जांच भी की जा रही है।

PunjabKesari

दरअसल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने अपने घर पर बोरिंग करवाने का आवेदन जिला प्रशासन में दिया था जो कि नियमों के मुताबिक जिला प्रशासन में आवेदन जाने के बाद उसके क्लीयरेंस के लिए आवेदन नगर निगम में आता है और यहां से ओके होने के बाद ही बोरिंग की अनुमति मिलती है लेकिन इसके बीच ही बोरिंग की अनुमति एसडीएम के सील और साइन कर दी जा रही थी जिस पर पुलिस अभी सख्ती से पूछताछ कर रही है शहर में ऐसे कितने लोग हैं जिन्हें फर्जी सील साइन कर बोरिंग की अनुमति प्रदान की गई है इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News