राजगढ़ में गौवंश की मार्मिक मौत पर भड़के गौरक्षक! गौशाला में जाकर किया हंगामा! बोले-147 में से 80 ही मिली 4 की दर्दनाक मौत

Tuesday, Sep 09, 2025-03:39 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ में बेजुबान गौवंश की मौत का मामला सामने आया है। गायों की मौत के बाद वहां पर हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार गौशाला में चार गायों की मौत हो गई, जिसके बाद देर रात गौसेवक और गोरक्षकों ने जमकर हंगामा किया। गौसेवकों ने मां जालपा गौशाला समिति के अध्यक्ष पर लापरवाही और मनमानी के आरोप लगाए। उनका कहना है कि गौशाला में 147 गायें दर्ज हैं, लेकिन मौके पर लगभग 80 ही मिलीं और वो भी भूखी प्यासी हालत में थीं। इन गायों में 4 गायों की मौत हो गई थीं।

PunjabKesari

सरकारी गौशाला की अव्यवस्थाओं से गौरक्षों में काफी गुस्सा है। गौरक्षको ंका आरोप है कि गौशाला में न चारा था न ही भूसा था । भूख की वजह से ही गौवंश की जान चली गई ।

PunjabKesari

वहीं  प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार सहित अधिकारियों को जांच के लिए भेज दिया है । उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया है जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी। वहीं गौसेवकों ने सरकार से मिलने वाले प्रति गाय अनुदान राशि  का भी हवाला दिया है और अव्यवस्था पर सवाल उठाया है और दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News