स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने इंदौर में क्रिएटिव कैंपेन लांच, सांसद और कलेक्टर भी रहे मौजूद

12/27/2020 12:52:08 PM

इंदौर (गौरव कंछल): इंदौर नगर-निगम ने रविवार को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए क्रिएटिव कैंपेन की लांचिंग की। इसमें सबसे खास आकर्षण दीदी का कैरेक्टर है, जो शहर में अलग-अलग जगह घूम कर जनता को सफाई और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सिखाएगा। इसे स्वच्छता दीदी का नाम दिया गया है।

PunjabKesari, Cleanliness, Awareness, Indore, Creative Campaign, MP, Cleanliness Didi, Madhya Pradesh

इंदौर के पलासिया चौराहा स्थित सेल्फी प्वाइंट पर सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में कैंपेन की लांचिंग की गई। यह कार्यक्रम इंदौरी सुबह की तर्ज पर लांच किया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं युवाओं के साथ इंदौर कलेक्टर, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एरोबिक्स कर स्वच्छता का पंच लगाने की शपथ ली। इसके साथ ही निगम आगामी स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहल करेगा। पहली बार नगर-निगम हिंदी के साथ मालवी बोली का उपयोग भी कर रहा है। निगम द्वारा स्वच्छता पर केंद्रित फोटो वर्क प्रतियोगिता के विजेता फोटोग्राफरों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News