इंदौर में क्लब और बार खोलने के नाम पर करोड़ों का धोखा, धंधे में मुनाफा बताकर हड़प लिए करीब ढाई करोड़
Saturday, Oct 11, 2025-04:15 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने क्लब और बार खोलने के नाम पर हुई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में प्रकरण दर्ज किया है। इस धोखाधड़ी में फरियादी से 2 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। दरअसल फरियादी अंकुर बग्गा, इंदौर के रहने वाले हैं और पुणे में नौकरी करते थे। उनकी मुलाकात आरोपी रोहन माखीजा से हुई थी। रोहन माखीजा ने अंकुर बग्गा को बताया कि इंदौर में क्लब और बार का व्यवसाय बहुत फायदे का सौदा है।इसलिए आपको भी इसमें ट्राई करना चाहिए।

उसने झांसा दिया कि शुरुआती लागत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपए होगी, लेकिन इस व्यवसाय में एक साल में करीब 8 करोड़ तक का व्यापार होता है। आरोपी के बातों में आकर अंकुर बग्गा ने रोहन बग्गा के साथ ट्रांजेक्शन की। अच्छे मुनाफे के लालच में, फरियादी अंकुर बग्गा ने रोहन माखीजा और एक अन्य आरोपी करण शर्मा को अलग-अलग समय पर लगभग 2 करोड़ 40 लाख का ट्रांजेक्शन किया। लेकिन पैसे लेने के बाद, न तो आरोपियों ने फरियादी को पार्टनर बनाया और न ही कोई मुनाफे का हिस्सा दिया।
वही जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने आबकारी विभाग से लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किए और लाइसेंस को रिन्यू करा लिया। जिसमें क्राइम ब्रांच ने फरियादी की शिकायत पर रोहन माखीजा और करण शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

