नीमच में CRPF कोटे की शराब तस्करी! ढाबे पर सप्लाई करने आए जवान को आबकारी विभाग ने दबोचा

Monday, Mar 10, 2025-08:17 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): देश के सबसे अर्धसैनिक बल crpf की जन्मस्थल नीमच है। crpf में कोटे से मिलने वाली शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। सोमवार को कनावटी के पास एक ढाबे पर शराब बेचने आए कर्मचारी को आबकारी विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। वह ढाबे पर पूर्व में भी कई बार सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब को दे चुका है। मुखबिर सूचना के आधार पर आज यह रंगे हाथों पकड़ा गया। स्कूटी क्रमांक एचआर 14 वी 7118 से ज्ञानोदय कॉलेज के पास स्थित ढाबे पर शराब बेचने के लिए आया था। उसके कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेंज) जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा 34 का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पकड़ाया युवक सीआरपीएफ में जवान है। मौके से शराब के साथ पकड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह रौब झाड़ते हुए भी नजर आ रहा है।

PunjabKesari

कैंटीन में मिलती है शराब

सीआरपीएफ नीमच के कैंटीन पर जवानों और अधिकारियों को उनके कोटे के हिसाब से शराब मिलती है, लेकिन कई लोग उनके हिस्से की शराब बाजार में उंचे दामों में बेच देते हैं। सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब को बाहर ले जाना प्रतिबंधित है, पर कई जवानों ने इसे पैसा कमाने का जरिया बना लिया है। बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ से बाहर अवैध शराब की तस्करी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News