स्ट्रीट डॉग से क्रूरता : पहले डंडे से पीटा फिर पटक पटक कर फेंका, मामला दर्ज

6/13/2024 3:19:15 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एरोड्रम थाना में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति पर पशु क्रूरता का केस दर्ज किया है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक श्वान को डंडे से बेरहमी से पीटा और उसके बाद घसीटकर सड़क पर पटक दिया गया। इस क्रूरता की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो के आधार पर जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था के प्रतिनिधियों ने एरोड्रम थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने इस घटना की पूरी जांच और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News