प्रथा या अंधविश्वास: बारिश ज्यादा हो इसलिए बच्चियों को बिना कपड़ों मे घुमाया, SP ने की एक्शन लेने की

9/7/2021 3:49:37 PM

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): मध्यप्रदेश दमोह के आदिवासी बाहुल्य इलाके जबेरा के बनिया गांव में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर प्रथा के नाम पर छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर गांव में घुमाया गया। ये बच्चियां हाथों में मूसर लिए हुई थी। जिसमें मेढ़की बंधी हुई थी। नग्न अवस्था में घूमते हुए ये बच्चियां खेर माता मंदिर पहुंची और यहां खेर माता को गोबर का लेप किया। यहां की महिलाओं की मान्यता है कि ऐसा करने से इतनी बारिश होगी की प्रतिमा पर लगा हुआ गोबर अपने आप धुल जाएगा।

PunjabKesari, madhya pradesh, damoh, girl child, girls without clothes, misogyny

जबेरा के बनिया गांव में हुए इस घटनाक्रम के बाद जब पुलिस अधीक्षक से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि वे इस विषय में जांच करेंगे अगर जबरदस्ती इन बच्चियों को घुमाया गया है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बुंदेलखंड में इस वर्ष बारिश काफी कम हुई है। लंबे समय से गर्मी अधिक पड़ रही है, और फसलें सूख रही हैं, यही वजह है कि जबेरा के बनिया गांव में प्रथा के नाम पर संवेदनहीनता की हदों को पार कर दिया था और छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर गांव में घुमाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News