दमोह में घर में हुआ जोरदार धमाका! सिलेंडर फटा, आग लगी…

Monday, Sep 22, 2025-11:17 AM (IST)

दमोह। (इम्तियाज चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक घर में गैस सिलेंडर फटने की घटना सामने आई। स्थानीय निवासी कृष्णा, पिता नन्हेंलाल साहू, चाट और फुल्की बनाने का काम कर रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई।

PunjabKesariघबराए परिजनों ने तुरंत बच्चों को लेकर कमरे से बाहर निकलकर उनकी जान बचाई। आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सिलेंडर दूर जाकर गिरा और इसके परखच्चे उड़ गए। विस्फोट की वजह से छत पर लगी चद्दरें भी फट गईं।

घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जो एक बड़ी राहत की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News