बारिश में भीगे, लेकिन आवाज़ में आग दुर्ग में किसानों का फूटा ग़ुस्सा, पटवारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Wednesday, Sep 24, 2025-05:40 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): बारिश की परवाह किए बिना किसान जब नारों के साथ धमधा SDM कार्यालय पहुँचे, तो साफ़ दिखा अब सब्र का बाँध टूट चुका है। एक ओर पटवारियों की लापरवाही ने राजस्व रिकॉर्ड में गड़बड़ी फैला दी है, दूसरी ओर बिजली विभाग की मनमानी कटौती ने खेतों को बर्बादी के कगार पर पहुँचा दिया है। राजस्व त्रुटियों के कारण किसानों को आए दिन तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गलत रकबा, खसरा और नामांतरण की गड़बड़ी ने किसान को कोर्ट-कचहरी तक पहुँचा दिया है।
किसान नेता बाबा टेक सिंह चंदेल ने कहा रिकॉर्ड सुधार के नाम पर पैसे माँगे जाते हैं, महीनों तक कोई सुनवाई नहीं होती। किसान बेबस है और सिस्टम बेपरवाह। वहीं ठेलका सब स्टेशन की बिजली कटौती ने सिंचाई पूरी तरह ठप कर दी है। कर्मचारियों की कमी और लचर व्यवस्था ने हालात बिगाड़ दिए हैं।
किसान बताते हैं कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।बारिश में भीगते हुए किसानों ने SDM को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।