बुरहानपुर में फूटा किसानों का गुस्सा! कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर बोला हल्ला!
Monday, Sep 15, 2025-05:50 PM (IST)

बुरहानपुर(राजवीर सिंह ): बुरहानपुर में सोमवार को किसानो का गुस्सा फूट पड़ा। जिले के खकनार क्षेत्र के ग्राम रगाई सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। परेशान किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि जंगली सूअर उनकी खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया कि वन विभाग इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। उन्होंने मांग की कि जंगल से लगे खेतों की तार फेंसिंग करवाई जाए साथ ही जिनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए।