सिलेंडरों से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, गेंदों की तरह दूर दूर तक उड़े सिलेंडर (Video)

Tuesday, Sep 29, 2020-04:44 PM (IST)

होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग पर तवा नदी के पुल पर रसोई गैस (एलपीजी) के सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने से एक के बाद एक कई विस्फोट हुए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ट्रक चालक और क्लीनर का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

बाबई पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीष पंवार के अनुसार घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग एक से दो बजे के बीच बाबई कस्बे के पास तवा नदी के पुल पर हुई। सिलेंडर फटने और आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुल के दोनों और यातायात रोक दिया गया और तीन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में लगभग 300 से अधिक एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे। सिलेंडरों की सही संख्या तेल कंपनी के अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News