सिवनी में जोगी गुफा के जंगल में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
Monday, Sep 09, 2024-06:45 PM (IST)
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में ग्राम जोगी गुफा के पास जंगल में सोमवार को एक युवक का शव मिला है, आपको बता दें की घटना लखनादौन थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जोगी गुफा के पास कुछ लोग जंगल में गए थे यहां पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया।
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल भेज दिया है अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लखनादौन थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और आगे की जांच की जा रही है।