Video: इंदौर से उठी आवाज... जम्मू-कश्मीर से हटाई जाए धारा 370

2/22/2019 6:16:56 PM

इंदौर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले से लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहा है, तो कहीं पुतला फूंका जा रहा है इसी कड़ी में शहर की संघमित्र संस्था और वकीलों ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35-A को हटाने की मांग की है ओर राष्ट्रपति के नाम इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। 

PunjabKesari

वकीलों का कहना है कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला भी धारा 370 अनुच्छेद 35-A का ही परिणाम है। यह धारा भारत के लिए खतरा बनती जा रही है। जल्द से जल्द राष्ट्रपति आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेना चाहिए। अभी देश में दो विचारधारा और दो चिन्ह की स्थिति बन गई है जब देश एक है तो दो विचारधारा और दो चिन्ह वाली स्थिति क्यों बन रही है? इसलिए लोगों की मांग है कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले और लोकसभा राज्यसभा में प्रस्ताव पारित कर धारा 370 को हटाने का प्रस्ताव पारित करें ताकि कश्मीर अपनी मूल स्थिति में बना रहे और वहां से पाकिस्तानी हस्तक्षेप कम किया जा सके।

PunjabKesari

बता दें, अनुच्छेद 35A से जम्मू-कश्मीर सरकार और वहां की विधानसभा को स्थायी निवासी की परिभाषा तय करने का अधिकार मिलता है अनुच्छेद 35-A, धारा 370 का ही हिस्सा है। इस धारा की वजह से कोई भी दूसरे राज्य का नागरिक जम्मू-कश्मीर में ना तो संपत्ति खरीद सकता है और ना ही वहां का स्थायी नागरिक बनकर रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News