नाले में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम
Monday, Sep 30, 2019-05:54 PM (IST)

सिंगरौली: सिंगरौली में नाले में डूबने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। जिले के बैंढ़न थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटखरिया गांव में रहने वाले केवट परिवार में उस समय कोहराम मच गया, जब दो नाबालिग बहनें बाहर नाले की तरफ घूमने गई थीं। लेकिन नाले के तेज बहाव के कारण दोनों बहनें डूब गईं।
घटना कि खबर लगते ही ग्रामीणों ने बच्ची सोना और कल्पना केवट को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनो की सांसे थम चुकी थी। वहीं घटना कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतक सोना की उम्र 5 वर्ष और कल्पना केवट की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।