दतिया पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, लव जिहाद की निंदा करते हुए बोली ये बात

8/5/2022 6:47:49 PM

दतिया (नवल यादव): दतिया (datia) में 3 अगस्त से 8 अगस्त तक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister of mp) के संरक्षण में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं हनुमान कथा (hanuman katha) का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में हो रहा है। इस आयोजन में प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri), दरबार लगाकर भक्तों की समस्याओं का समाधान करने का दावा किया।

PunjabKesari

लव जिहाद की निंदा की 

धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि तिरंगा झंडा अभियान (tiranaga jhanda abhiyan) में देशवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। राष्ट्र के निर्माण में संस्कृत भाषा (sanskrit language) अनिवार्य विषय में से एक होना चाहिए थी। जबकि लव जिहाद (love jihad) की भी उन्होंने निंदा की है। उन्होंने कहा यदि भारत (india) को विश्व गुरु बनाना है तो गुरुकुल शिक्षा (gurukul education) प्रारंभ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी नीति, अच्छी शिक्षा इस भारत को बचा सकती है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News