पासबुक जारी करने को विवाद, किसानों ने बैंक कर्मचारी की कर दी पिटाई
Sunday, Jul 18, 2021-03:53 PM (IST)

शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर में किसानों ने एक बैंक कर्मचारी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को पासपुक जारी करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और किसान ने बैंक कर्मचारी की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दरअसल, किसान और बैंक कर्मचारी के बीच पासबुक जारी करने और पैसे मांगने को लेकर विवाद था, जिसके बाद यह झड़प हो गई। इधर मामले में पुलिस ने पीड़ित बैंक कैशियर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। अवंतिपुर बड़ोदिया के थाना प्रभारी एच एल राजोरिया ने कहा कि बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।