क्या सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं समर्थक ? स्वागत बैनर में लिख दिया श्रीमंत सरकार
Sunday, Sep 19, 2021-04:24 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में सिंधिया के दौरे से पहले एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। दरअसल ग्वालियर आगमन से पहले सिंधिया को एक पोस्टर में श्रीमंत सरकार नाम लिखकर संबोधित किया गया है।
आपको बता दें कि 22 सितंबर को सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। उनके स्वागत में अभी से पोस्टरबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच एक पोस्टर में सिंधिया को श्रीमंत सरकार कहकर संबोधित किया गया है। जो कहीं ना कहीं इस ओर इशारा कर रहा है, कि सिंधिया समर्थक चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में सिंधिया मुख्यमंत्री बनें। क्योंकि प्रदेश में चौथी बार भाजपा सिंधिया की वजह से ही सत्ता में आई है। उधर इस मसले को लेकर कांग्रेस जहां बीजेपी पर तंज कस रही है। तो भाजपा के कर्ताधर्ता इसे कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ जोड़कर देख रहे हैं।