यात्रिगण कृपया ध्यान दें! क्या आपकी ट्रेन भी बंद है? 45 दिन तक दर्जनों रद्द, कई का रूट बदल - वजह चौंका देगी!
Sunday, Nov 23, 2025-11:07 AM (IST)
सागर। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 25 नवंबर से 8 जनवरी तक ट्रैक निर्माण कार्य चलेगा। इसी कारण रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य चेक करें।
रद्द ट्रेनें (25 नवंबर – 8 जनवरी के बीच)
ललितपुर–बीना मेमू, बेंगलुरु सिटी–लालकुआं, लालकुआं–बेंगलुरु, हुबली–योगनगरी ऋषिकेश, ऋषिकेश–हुबली, रक्सौल–उधना, उधना–रक्सौल, यशवंतपुर–ऋषिकेश, बांद्रा–बरहनी, हैदराबाद–गोरखपुर समेत कई ट्रेनें पूरी तरह निरस्त की गई हैं।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
मथुरा-बयाना-सोगरिया-रूठियाई-बीना, ग्वालियर–गुना–बीना और कानपुर–इटावा–ग्वालियर–गुना मार्ग की कई ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। इनमें हरिद्वार–एलटीटी, कालका–शिरडी, दिल्ली सराय रोहिल्ला–यशवंतपुर, कटरा–चेन्नई, कटरा–कन्याकुमारी, चंडीगढ़–मदुरै जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।
वैकल्पिक मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
एलटीटी–अयोध्या कैंट, महोबा–खजुराहो–ललितपुर होकर चलने वाली ट्रेनें, सूबेदारगंज–उधना, मुंबई सेंट्रल–कटिहार, सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल–गोमतीनगर सहित कई ट्रेनें नए मार्ग से चलेंगी।
सलाह:
यात्री यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की लाइव स्टेटस, रूट और टाइमिंग अवश्य जांचें। 45 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा, इसलिए यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं।

