जिस समाज कल्याण विभाग से दिलवाते थे दिव्यांगो को ट्राई साईकिल, आज उसी के केंद्रीय मंत्री बने डॉ वीरेंद्र कुमार

7/16/2021 5:13:17 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें टीकमगढ़-छतरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार एक दिव्यांग की साइकिल में हवा भर रहे हैं। लेकिन हम आपको ये बता दें कि शालीनता औऱ खुदगर्जी में आज भी केंद्रीय मंत्री विरेंद्र कुमार कम नहीं हैं। इसी शालीनता के कारण वे पिछले कई दशकों से लगातार चुनाव जीतते चले आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो आज से 3 साल पुराना 15 जुलाई 2018 का है।  जहां टीकमगढ जिले में में दिव्यांग शिविर के दौरान एक दिव्यांग की साईकिल की हवा गई जिससे वह परेशान हो गया और जा नहीं पा रहा था इसी बीच संसद जी की निगाह उस पर और उनकी साईकिल पर पड़ी तो समझते देर न लगी। फिर क्या था सांसद जी ने खुद ही पम्प मंगवाया और खुद ही दिव्यांग की साईकिल में हवा भरने लगे। और आज यही सांसद विरेंद्र कुमार अब मोदी कैबिनेट में मंत्री बन चुके हैं।

यह तो महज बानगी है। दरअसल संसद जी तो इस तरह के कार्य आये दिन करते रहते हैं जो उनकी जनचर्चा बन जाता है। बतौर दिव्यांग की मानें तो सांसद का ये काम उन्हें पसंद आया। हवा भरने के बाद वह दिव्यांग और उससे जुड़े लोग उनके पेटेंट वोटर हो गए, जो कि उन्हें जीवन में कभी नहीं भूलेगा, और वह उनकी इसी सादगी के चलते बिना प्रचार प्रसार के उन्हें ही वोट करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News