उज्जैन कांग्रेस में ड्रामा! विरोधी गुट भोपाल पहुंचा, इन बड़े नेता के साथ की बैठक
Wednesday, Oct 15, 2025-12:12 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर उठते विवाद के बीच उज्जैन कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है। संगठन सृजन और नेतृत्व चयन को लेकर विरोधी गुट ने लगातार सवाल उठाए हैं, और अब यह मामला भोपाल तक पहुँच गया।
सूत्रों के मुताबिक, उज्जैन के कांग्रेसी नेता – चेतन यादव, माया त्रिवेदी, हेमंत चौहान, पूर्व विधायक मुरली पोरवाल, दीपक मेहरे, गब्बर कुंवावल, रवि शुक्ला, रमेश परिहार, मुज़ीब, श्रवण शर्मा और राजेश त्रिवेदी – भोपाल पहुंचकर वरिष्ठ नेता अजय सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में संगठन सृजन और शहर-दिलाध्यक्ष नियुक्ति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इन सभी नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस भी दिया है। पार्टी का आरोप है कि ये नेता उज्जैन में समानांतर कांग्रेस चला रहे हैं। वहीं, विरोधी गुट का दावा है कि संगठन सृजन के मुद्दों पर उनके सवालों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
अजय सिंह ने फेसबुक पर भी इस मुलाकात की जानकारी साझा की और लिखा कि उज्जैन से आए साथियों के साथ संगठन सृजन पर विचार-विमर्श हुआ।
उज्जैन कांग्रेस में यह विवाद अब न केवल शहर और जिले तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पार्टी नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के सामने भी चुनौती बन गया है।

