शराबी ग्रामीणों ने बारातियों के साथ की मारपीट, दूल्हा-दुल्हन को बनाया बंधक, छुड़ाने आई पुलिस पर भी की पत्थरबाजी

Thursday, Jun 08, 2023-02:33 PM (IST)

शहड़ोल (केशल लालवानी): शहडोल में कुछ शराबी ग्रामीणों ने बारातियों से मारपीट करते दुल्हा- दुल्हन को बंधक बना लिया। नशे में चूर ग्रामीणों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान कई बाराती घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया के जरिए दूल्हा-दुल्हन का मदद लगाने के वीडियो भी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पेरू पारा पेंड्रा से शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बकहो के खाले टोला में बारात आई थी। इसी दौरान नशे में धुत कुछ शराबी ग्रामीणों ने बारातियों के साथ मारपीट की, गाड़ियों के कांच तोड़े और दुल्हा-दुल्हन को बंधक बना लिया।

PunjabKesari

शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने बारातियों से विवाद कर जमकर मारपीट की। सोशल मीडिया के माध्यम से दूल्हा दुल्हन ने मदद की गुहार लगाई। सूचना पर अमलाई पुलिस पहुंची तो शराबियों ने उनके साथ भी मारपीट की। दोनों पक्षों के खिलाफ अमलाई थाने में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News