सोशल मीडिया प्रचार पर रहेगी EC की कड़ी नजर, प्रत्याशी के खाते में जुडे़गा खर्च

Thursday, Apr 11, 2019-12:00 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए किया गया खर्चा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचार अभियान में मोबाइल पर बल्क एसएमएस और वॉयस मैसेज भी चुनाव विज्ञापन की श्रेणी में माने जाएंगे।
 

PunjabKesari


एक चुनाव आयोग सोशल मीडिया कंपनियों से करेगा टाइअप 
प्रत्याशी अगर एक हजार लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो उसके खाते में 200 रुपए जोड़े जाएंगे। एक एसएमएस का 2.6 पैसा के हिसाब से बल्क एसएमएस चार्ज किया जाएगा। चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया कंपनियों से टाइअप किया है। चुनाव आयोग एक टीम बना रहा है, जो हर तीन-तीन दिन में प्रत्याशियों से सोशल मीडिया पर प्रचार का हिसाब लेगी और यह टीमें विविध ग्रुपों पर होने वाले प्रचार पर नजर रखेंगी।
 

PunjabKesari

नामांकन भरने के दौरान शपथ पत्र में प्रत्याशियों को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देना होगी। मामले में पूरी सख्ती रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों द्वारा मोबाइल पर भेजे जाने वाले एसएमएस और वॉयस मैसेज को जारी करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया निगरानी समिति से प्रमाणित कराना अनिवार्य होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News