MP Board Result 2023: शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए 5वीं-8वीं के नतीजे, देखिए लिस्ट

Monday, May 15, 2023-03:42 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार  ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित किए है। विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 82.27% छात्रों ने 5वीं बोर्ड परीक्षा पास की है जबकि 76.09% छात्रों ने 8वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। 

कक्षा पांचवी में नरसिंहपुर प्रदेश में अव्वल और कक्षा आठवीं के रिजल्ट में नरसिंहपुर दूसरे स्थान पर....

PunjabKesari
PunjabKesari

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News