इंदौर में ठंड में गिरते पानी के बीच ट्रांसफार्मर और बिजली पोल पर डटे रहे बिजली कर्मचारी...

Monday, Nov 27, 2023-07:43 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): शहर में रविवार शाम करीब 4 बजे से सोमवार शाम तक तेज हवाओं ,बारिश, मौसम बिगड़ने से इंदौर शहर के 11 केवी लाइनों के 525 फीडरों में से अलग-अलग 35 फीडरों से अलग-अलग समय बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। तेजी से गिरते पानी के बाद भी बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर, पोल, फीडरों के कार्यों में डटे रहे।

 

 प्रभावित फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था करीब एक से अधिकतम 4 घंटे में बहाल की गई। मध्य रात पानी गिरने, कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सुधार कार्य चलता रहा । रात से सुबह तक 350 कर्मचारी, अधिकारी कार्य पर लगे। सोमवार सुबह से शाम तक एक हजार कर्मचारियों ने लाइनों का कार्य किया।3-3 जगह पोल, वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। 24 घंटे में बारिश के कारण आई व्यक्तिगत शिकायतों 2500 फ्यूज ऑफ कॉल (एफओसी)  का जोन की टीमों ने भी समाधान किया।

 

शहर में लगातार गिर रहे पानी के कारण बड़ी लाइनों पर झुकी पेड़ों की डालों को भी त्वरित कार्रवाई कर देर रात और सोमवार सुबह हटाया गया, इंसुलेटर , डिस्क आदि उपकरण भी तुरंत बदले गए हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News