मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले भोपाल के बड़े बिजनेस मैन पर बड़ी कार्रवाई, EOW कर रहा जांच!

Friday, Nov 21, 2025-02:51 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): भोपाल में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार सुबह बड़े कारोबारी दिलीप गुप्ता के चुनाभट्टी और एमपी नगर ज़ोन-2 स्थित दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने यहाँ से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड ज़ब्त किए हैं। दोनों ऑफिसों में घंटों तक जांच जारी रही।

PunjabKesari, Bhopal Fraud, EOW Raid, Dilip Gupta Case, Investment Scam, High Profit Fraud, Fake Shares Scam, Crore Rupee Fraud, EOW Bhopal Investigation, Financial Crime Case,

सूत्रों के अनुसार, EOW ने करीब एक महीने पहले दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियों DG Mines & Minerals Pvt. Ltd., Shri Maa Cementeck Pvt. Ltd. के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

क्या है मामला?
EOW को शिकायत मिली थी कि आरोपित दिलीप गुप्ता ने लोगों को ऊँचे मुनाफे का लालच, 10 रुपये के शेयर को 12,972 रुपये में बेचकर निवेशकों को झांसा दिया। कई लोगों ने इस लालच में अपनी जमीन-जायदाद गिरवी रखकर पैसा निवेश किया। जांच में खुलासा हुआ कि कई लेन-देन ऐसे खातों से किए गए, जिनके चेक पहले से बंद खातों से जारी हुए थे।

शिकायत किसने की?
भोपाल निवासी विनीत जैन और उनकी मां लता जैन ने EOW में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ICICI बैंक से 2.75 करोड़ का लोन, PNB हाउसिंग से 4.45 करोड़ का लोन, लेकर गुप्ता को निवेश के नाम पर दे दिया। जैन परिवार का आरोप है कि गुप्ता ने फर्जी चेक, फर्जी दस्तावेज और झूठे मुनाफे का दावा करके करोड़ों की ठगी की। छापे के बाद EOW की टीम दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। और भी पीड़ितों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News